ग्रेटर नोएडा

Horrific accident : एनएच-91 पर रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, आधा दर्जन घायल

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-91 पर एक ईको वैन और रोडवेज बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि वैन सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेटर नोएडाMay 23, 2022 / 11:29 am

lokesh verma

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-91 पर सोमवार सुबह आंधी और बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर एक ईको वैन और रोडवेज बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, ईको वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कुल आठ लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, यह घटना सोमवार सुबह दादरी थाना क्षेत्र स्थित कोट चौकी के पास हुई है। पुलिस के अनुसार, ईको वैन में सवार आठ लोग नेशनल हाईवे-91 के रास्ते बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहे थे। आंधी और बारिश के बीच जैसे ही उनकी वैन कोट चौकी के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दादरी पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य छह लोगों का अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- दो कारों पर स्टंट करने वाले रईसजादे को पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक

रोडवेज बस छोड़कर फरार हुआ चालक

पुलिस ने हादसे के बाद रोडवेज बस और ईको वैन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ही रोडवेज बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस की एक टीम रोडवेज बस चालक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- आंधी-बारिश से बदला मौसम, अगले दो दिन 100 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस की सूचना के बाद हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Hindi News / Greater Noida / Horrific accident : एनएच-91 पर रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, आधा दर्जन घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.