दरअसल, यह घटना सोमवार सुबह दादरी थाना क्षेत्र स्थित कोट चौकी के पास हुई है। पुलिस के अनुसार, ईको वैन में सवार आठ लोग नेशनल हाईवे-91 के रास्ते बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहे थे। आंधी और बारिश के बीच जैसे ही उनकी वैन कोट चौकी के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दादरी पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य छह लोगों का अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- दो कारों पर स्टंट करने वाले रईसजादे को पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक रोडवेज बस छोड़कर फरार हुआ चालक पुलिस ने हादसे के बाद रोडवेज बस और ईको वैन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ही रोडवेज बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस की एक टीम रोडवेज बस चालक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- आंधी-बारिश से बदला मौसम, अगले दो दिन 100 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पुलिस की सूचना के बाद हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।