यह भी पढ़ें
Lockdown में ई—पास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
ये है पूरा मामला दादरी थाने के बारे में चर्चा चल रही है कि यहां एक प्लास्टिक की बोतल में शराब रखी गई है। एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है जो थाने में पहुंचने वाले लोगों के हाथों को इसी शराब से सैनिटाइज करा रहा है। इसका एक फोटो भी सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी के हाथ में प्लास्टिक की एक बोतल दिख रही है। जिसमें शराब जैसे रंग का एक तरल पदार्थ भरा हुआ है। क्या है इसका पूरा सच इस बाबत जब पत्रिका ने रियलिटी चेक किया तो पाया कि जिस बोतल में शराब नहीं थी। ये सैनिाइजर बनाया गया है। जिसमें केएमएनओ 4 की गोलियों को डाला गया है। जिससे सैनिटाइजर का रंग कुछ शराब के रंग जैसा दिख रहा है। इस बाबत दादरी थाना प्रभारी दिनेश सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि गलत अफवाहें हमारे थाने के बारे में उड़ाई गई हैं। हमारे द्वारा सैनिटाइजर में केएमएनओ 4 की टैबलेट मिलाई गई है। इसके बारे में खुद बाबा रामदेव भी जिक्र कर चुके हैं। इससे इंफेक्शन को खत्म किया जाता है। इसका इस्तेमाल थाना स्टाफ द्वारा कुर्सी, टेबल, लैपटॉप आदि को सैनिटाइज करने के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें