ग्रेटर नोएडा

रावण मंदिर में भी मनाया जाएगा राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न, पुजारी बोले- लंकापति भी रखते थे मर्यादा का ख्याल

Highlights
-ग्रेटर नोएडा के बिसरख मेें है मंदिर
-पुजारी बाटेंगे मिठाई
-पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

ग्रेटर नोएडाAug 05, 2020 / 09:52 am

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोेएडा। देशवासियों को वर्षों से जिस पल का इंतजार था वह दिन आ गया है। करोड़ों वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है और इसका भूमि पूजन आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं देशभर में लोग आज के दिन को दीपावली के रूप में मनाने को तैयार हैं। उधर, राम मंदिर निर्माण को लेकर देश केे प्रसिद्ध रावण मंदिर में भी जश्न मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी केे हाथों भूमि पूजन किए जाने के बाद पुजारी मिठाई भी बाटेंगे।
यह भी पढ़ें
भाजपा ने लोगों को बांटेे 1 लाख दीप, मुस्लिम भी अपनेे घरों में जलाएंगे दियेे

दरअसल, ग्रेटर नोएडा केे बिसरख स्थित रावण मंदिर के पुजारी को राम मंदिर भूमि पूजन का बेसब्री से इंतजार है। पुजारी महंत रामदास का कहना है कि अगर रावण ना होता, तो कोई भी श्रीराम को नहीं जानता और अगर श्रीराम नहीं होते तो दुनिया को रावण के बारे में नहीं पता चलता। महंत रामदास राम मंदिर के शिलान्यास से बेहद खुश हैं। राम मंदिर के शिलान्यास के बाद लोगों में लड्डू बांटकर खुशी मनाऊंगा।
उन्होंने कहा कि सीता हरण के बाद रावण उन्हें अपने महल नहीं ले गए, वे उन्हें अशोक वाटिका ले गए। रावण ने माता सीता की सुरक्षा के लिए महिलाओं को तैनात किया। अगर भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है तो मेरा मानना है कि रावण भी लोगों की मर्यादा का ख्याल रखता था।
यह भी पढ़ें
छात्र नेताओं ने जमकर किया प्रदर्शन, बोले- जल्द नहीं हुआ पेमेंट तो भाजपा की ईंट से ईंट बजा देंगे

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख में रावण का ननिहाल है। यहां भव्य रावण मंदिर है। मान्यता है कि इस जगह रावण पूजा अर्चना किया करता था और मंंदिर में रावण द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गई थी। इस मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं। इतना ही नहीं, दशहरा का दिन गांव में रावण भी नहींं जलाया जाता है और इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Hindi News / Greater Noida / रावण मंदिर में भी मनाया जाएगा राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न, पुजारी बोले- लंकापति भी रखते थे मर्यादा का ख्याल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.