पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोसी युवक पर ब्लैकमेलिंग और एक माह तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने बताया कि उनका आरोपी युवक के घर आना-जाना था। एक दिन वह घर में अकेली थी। इसी बीच पड़ोसी युवक आ गया और उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशे की चीज मिलाकर पिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो आरोपी ने मेरी अश्लील वीडियो बना ली। जब उसे होश आया तो वह हैरान रह गई। हालांकि उसने जगहसाई के डर से यह बात अपने परिजनों को भी नहीं बताई।
यह भी पढ़ें
Moradabad: निर्माणाधीन मकान में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
महिला का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार दुष्कर्म किया, लेकिन इससे भी आरोपी का मन नहीं भरा तो वह 31 जुलाई की रात को उसे अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गया। जहां बंधक बनाकर दस दिन तक उसके साथ बलात्कार किया गया। शनिवार को वह किसी तरह आरोपी को चकमा देकर घर पहुंची और आपबीती सुनाई। बता दें कि इस दौरान महिला के परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस भी उसे तलाश रही थी। वहीं पीड़ित परिजन पुलिस की सहायता से महिला की तलाश में जुटे थे। बता दें कि पीड़िता का पति एक किसान नेता है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी शमरेश कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता ने पति के साथ मामले की शिकायत दी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक पुष्पेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।