यह भी पढ़ें
दरोगा के शव के बदले मांगे 70 हजार तो इंस्पेक्टर बोला- मेरी किडनी निकाल लो, लेकिन दोस्त का शव दे दो
हाथ में तमंचा लेकर थाने पहुंचने वाले शख्स ने बताया कि उसकी मासूम बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां भी लापरवाही बरती गई। इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा। युवक तमंचा लेकर जरूर पहुंचा था लेकिन उसने किसी को नुकसान करने की बात नहीं बल्कि वह इंसाफ नहीं मिलने पर खुद आत्महत्या करने की बात कह रहा था। पुलिस वालों को इस बात का डर हो गया कि अगर युवक ने आत्महत्या थाने की में कर ली तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी। इससे पुलिस थाने में अफरा-तफरी मच गई और किसी तरह पुलिस वालों ने समझा-बुझाकर गुस्साए युवक को शांत किया। बाद में युवक ने पुलिसकर्मियों का बताया कि एक व्यक्ति ने उसे नौकरी से निकाल दिया है और उसके पैसे भी नहीं दिए हैं। इस पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को बुलाया और पीड़ित युवक के मामले का निपटारा कराया। यह भी पढ़ें