ग्रेटर नोएडा

कैदी का शव जेल के बाथरूम में ग्रिल पर लटका मिला, परिजन बोले- टॉर्चर कर मारा गया है

Highlights:
-बागपत जेल से लुकसर जेल में हुआ था ट्रांसफर
-परिजनों ने हाईकोर्ट में ट्रांसफर के लिए की थी अपील
-पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रेटर नोएडाFeb 03, 2021 / 12:26 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध के हाईसिक्योरिटी जेल लुक्सर में मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी का शव बाथरूम की ग्रिल से लटकता शव संदिग्ध परिस्थियों में मिलने से हड़कंप मच गया है। जेल के अधिकारियों का कहना है कि कैदी ने आत्महया की है, जबकि परिवार वाले टॉर्चर करने के बाद उसकी हत्या कर शव ग्रिल से लटकाने आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई ‘ठायं-ठायं’, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

दरअसल, बागपत निवासी करीब 60 वर्षीय सुबोध का ग्रिल से लटकता हुआ शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने जेल परिसर में हँगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबोध की टॉर्चर करने के बाद हत्या कर शव ग्रिल से लटकाया गया है। सुबोध की बहन का कहना है कि उसका भाई 17 साल से जेल में है। पहले बागपत जेल में था और फिर उन्हें नोएडा के लुकसर जेल में ट्रांस्फर कर दिया गया। वे लगातार इस बात की शिकायत कर रहे थे कि जेल में उन्हे टॉर्चर किया जा रहा है, उनका ट्रांस्फर दूसरे जेल में करवा दिया जाए।
परिजनों का कहना है कि इस बारे में जेल अधीक्षक और डीएम से मुलाक़ात कर अप्लीकेशन भी दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। तब वकील से मिलकर मेरठ जेल में ट्रांस्फर करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट आवेदन दिया था और उसकी बुधवार को तारीख थी। लेकिन जेल से फोन आया कि सुबोध ने सुसाइड कर लिया है।
मेरठ में शुरू हुआ ‘आपरेशन तेंदुआ’, देखे वीडियो

वहीं मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एचसीपी अख्तर खान जिला कारागार ने कैदी सुबोध पुत्र भोपाल सिंह के फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के संबंध में सूचना दी थी। सुबोध बंदी थाना रमाला के मुकदमा में आजीवन की सजा काट रहा था। थाना इकोटेक-1 पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Greater Noida / कैदी का शव जेल के बाथरूम में ग्रिल पर लटका मिला, परिजन बोले- टॉर्चर कर मारा गया है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.