यह भी पढ़ें
शादी की पहली रात दूल्हे का चेहरा देखकर दुल्हन पहुंची थाने, जानिए क्यों
दादरी विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने बताया कि ऐसे में ग्रिड फेल होने की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रिड में दिक्कत आने से ज्यादा दिक्कत होगी। लिहाजा, कटौती करने से इसकी समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। उधर, लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से बिजली की सप्लाई में कमी आई है। लोगोंं का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे तक की कटौती से लोग परेशान है। यह भी पढ़ें
Fathers Day 2019: भुवनेश्वर अपने पिता को देंगे यह बड़ा तोहफा
जिला अधिकारी की तरफ से बिजली कटौती के संबंध में विभागीय अधिकारियों को लेटर जारी किए जा चुके है। डीएम गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह ने बताया कि जिले में 9 जून से ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे और शहरी क्षेत्र में 20 घंटे लाइट दी जाएगी। यह व्यवस्था 19 जून तक रहेगी। उसके बाद बिजली के समय में बदलाव किया जा सकता है। दादरी विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे और शहरी क्षेत्र में 22 से 24 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही थी। यानी की ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में करीब 2 घंटे की बिजली कटौती करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, मेरठ, हापुड़, सहरानपुर, बागपत, अमरोह, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद और हाथरस में 5 से 8.30 और 11.30 से 2 बजे तक कटौती की जाएगी। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में बिजली की कटौती की जाएगी।