ग्रेटर नोएडा

BIG NEWS: प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, टीबी को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य के साथ डाकघर के अधिकारी भी करेंगे ये काम

Highlights
• स्वास्थ्य व डाक विभाग मिलकर लड़ेंगे टीबी से जंग• डाकियो लेकर जाएंगे सैंपल• पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गौतमबुद्ध नगर में भी जल्द शुरू होगा काम
 

ग्रेटर नोएडाSep 09, 2019 / 11:18 am

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए शासन कड़े कदम उठा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ—साथ टीबी की बीमारी से निपटने के लिए शासन अब डाक विभाग की मदद लेने की तैयारी कर रहा है। गौतमबुद्ध नगर में पायलट प्रॉजेक्ट काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक यह योजना पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर इसका कार्य शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

सपा व बसपा से सांसद रहे इस कद्दावर नेता को भाजपा ने दिया बड़ा तोहफा

डाकघरों में तैनात डाकिये अब रोगियों के बलगम का सैंपल इक्टठा कर उन्हें सीबीनेट सेंटर लेकर जाएंगे। उसके बाद पीड़ित को 24 से 28 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट दे दी जाएगी। फायदा यह होगा कि रोगी को उपचार मिलने में देरी नहीं होगी। लखनऊ, आगरा, बदायूं व चंदौली में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर रोगियों के सैंपल कलेक्ट करने का कार्य चल रहा था। बता दें कि टीबी की बीमारी की पहचान के लिए बलगम की जांच की जाती है। इसकी जांच के लिए यूपी में 141 सीबीनेट (कार्टिज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट) सेंटर हैं।
छोटे—छोटे जिलों में एक एक-एक सेंटर हैं। सीबीनेट सेंटर तक सैंपल पहुंचाना बड़ी चुनौती है। जिसे ध्यान में रखते हुए शासन ने 15 जुलाई से लखनऊ समेत यूपी के चार जिलों में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर रोगियों के सैंपल कलेक्ट करने की योजना शुरू की थी। गौतमबुद्ध नगर में भी अब डाकिये सेंटरों से सैंपलों की जांच के लिए सीबीनेट सेंटर तक जाएंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन ने बताया कि डाकियो बलगम के सैंपल लेकर सीबीनेट सेंटर जाएंगे। ऐसा होने से रोगियों को समय रहते उपचार मिल जाएगा।

Hindi News / Greater Noida / BIG NEWS: प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, टीबी को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य के साथ डाकघर के अधिकारी भी करेंगे ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.