ग्रेटर नोएडा

PM Modi Noida Visit: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, धारा-144 लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा में दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आगरा और मेरठ जोन के पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडाSep 09, 2022 / 01:48 pm

Jyoti Singh

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। पीएम की सुरक्षा में दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आगरा और मेरठ जोन के पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जाएगा। इसी सिलसिले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार रात 12 बजे से कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम को लेकर दिशा.निर्देश दिए। इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आग संबंधित उपकरण की बारीकी से जांच की गई।
यह भी पढ़े – PM मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन सख्त, ड्रोन पर लगाई रोक, डिप्टी सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

में एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने किया निरीक्षण

बता दें कि गुरुवार को इसी कड़ी में एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस, प्रशासन व हर विभाग के अधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिए। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार की शाम कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने बैठक की। वीवीआइपी आयोजन के मानकों के अनुरूप एवं सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त रुप से अंतर विभागीय अधिकारियों के साथ हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल सभागार एवं कार्यक्रम से जुड़े अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े – लखनऊ में प्रदूषण के लिए पाक और अफगान की हवा जिम्मेदार, रिपोर्ट में दावा

जिले में 12 से 15 सितंबर तक धारा 144 लागू

गौरतलब है कि 12 सितंबर को वर्ल्ड डेरी समिट का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए एक्सपो मार्ट को तीन जोन में बांटा जाएगा। कार्यक्रम से एक दिन पहले तैयारियों का रिहर्सल किया जाएगा। इसके अलावा पीएम के आगमन के मद्देनजर जिले में शुक्रवार से 15 सितंबर तक निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जिले में 12 से 15 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है।

Hindi News / Greater Noida / PM Modi Noida Visit: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, धारा-144 लागू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.