यह भी पढ़े – PM मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन सख्त, ड्रोन पर लगाई रोक, डिप्टी सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा में एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने किया निरीक्षण बता दें कि गुरुवार को इसी कड़ी में एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस, प्रशासन व हर विभाग के अधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिए। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार की शाम कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने बैठक की। वीवीआइपी आयोजन के मानकों के अनुरूप एवं सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त रुप से अंतर विभागीय अधिकारियों के साथ हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल सभागार एवं कार्यक्रम से जुड़े अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े – लखनऊ में प्रदूषण के लिए पाक और अफगान की हवा जिम्मेदार, रिपोर्ट में दावा जिले में 12 से 15 सितंबर तक धारा 144 लागू गौरतलब है कि 12 सितंबर को वर्ल्ड डेरी समिट का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए एक्सपो मार्ट को तीन जोन में बांटा जाएगा। कार्यक्रम से एक दिन पहले तैयारियों का रिहर्सल किया जाएगा। इसके अलावा पीएम के आगमन के मद्देनजर जिले में शुक्रवार से 15 सितंबर तक निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जिले में 12 से 15 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है।