ग्रेटर नोएडा

सपना की तरह तेजी नाम से कमाने वाली इस रागिनी गायिका के हत्याकांड में उलझी पुलिस, इनके शामिल होने की आशंका

Highlights

घर के पास गाड़ी में उतरते समय बाइक सवार दो युवकों ने मारी गोली
पति और दोस्त से चल रहा था विवाद
पुलिस का दावा जल्द आरोपियों को कर लिया जाएगा गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडाOct 03, 2019 / 06:06 pm

Nitin Sharma

ग्रेटर नोएडा। रागिनी गायिका सुषमा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में अभी पुलिस उलझी हुई है। फिलहाल वह तीन एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है। इसमें संपत्ति विवाद, जागरण कार्यक्रम के पैसे और पति व दोस्त के बीच विवाद शामिल है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उनके हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं और वह शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर देगे। इस बीच बुलंदशहर के एसएसपी ने सुषमा के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नई मंडी चौकी प्रभारी राजीव कौशिक को सस्पेंड कर दिया है।

अचानक गांव में फैली ऐसी बीमारी तीन लोगों की हुई मौत, ग्रामीणों में फैली दहशत

घर के बाहर गाड़ी से ही उतरते समय बदमाशों ने मार दी गोली

मित्रा सोसायटी स्थित लोक कलाकार रागिनी गायिका सुषमा का ये ही मकान है। वह रात के समय बुलंदशहर से अपने ग्रेटर नोएडा स्थित घर पहुंची थी। जहां बाइक सवार बदमाशों ने सुषमा को गोली मार दी और आरोपी फरार हो गये। 19 अगस्त को सुषमा पर बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में गई थीं। वहीं पर उन पर जानलेवा हमला हुआ था। सुषमा ने उस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक अक्टूबर को सुषमा पुलिस से अपने उसी मामले की प्रगति जानने बुलंदशहर गई थी। मृतक सुषमा के भाई का आरोप है कि बुलंदशहर पुलिस की लापरवाही ने ही उसकी बहन की जान ले ली। अगर पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करती तो उसकी हत्या नहीं होती।

3 लोगों के हत्यारोपी पर पुलिस ने घोषित किया 50 हजार का इनाम, पुलिस खेतों में तीन दिन से कर रही तलाश

तेजी से नाम कमा रही थी सुषमा

प्रख्यात रागिनी गायक ब्रह्मपाल सिंह नागर ने इस मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सुषमा तेजी से रागिनी के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही थी। वह बार-बार पुलिस से कार्रवाई करने और सुरक्षा देने की गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने गोर नहीं किया। बीते कुछ महीनों के दौरान यूपी और हरियाणा में रागिनी गायिकाओं की हत्या के बाबत ब्रह्मपाल नागर ने कहा कि तरक्की से जलने वालों की कमी नहीं होती है।

Hindi News / Greater Noida / सपना की तरह तेजी नाम से कमाने वाली इस रागिनी गायिका के हत्याकांड में उलझी पुलिस, इनके शामिल होने की आशंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.