रेलवे में लागू हुआ ये बड़ा नियम अब इनको भी मिलेगी नौकरी
इसके बाद जारी किया लुकआउट अब इनाम की तैयारी
प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता समेत 21 के खिलाफ मामला दर्ज होने के तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं पाई है। इस पर मेरठ मंडल के कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने एडीजी जोन प्रशांत कुमार, आइजी रामकुमार व एसएसपी डा.अजयपाल शर्मा को फोन कर नाराजगी जाहिर की।मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है।उन्होंने भी पुलिस के आला अफसरों को तत्काल कड़े और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।इसके बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है।एसएसपी ने कई टीम बनाकर आरोपितयों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है की आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस निकाला जा रहा है।ताकि आरोपी दूसरे देश में ना जा सके साथ ही आरोपियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया जा रहा है।ताकि आम जनता उनके बारे में पुलिस को जानकारी दे सके।
यूपी में मायावती के शासन में हुर्इ भर्तियों की फिर शुरू हुर्इ जांच, मचा हड़कंप
आरोपियों के ज्यादातर पते मिले फर्जी
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि एफआर्इआर में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपियों के अधिकांश पते फर्जी निकले है। वहीं पूर्व आर्इएएस पीसी गुप्ता समेत उसके कर्इ रिश्तेदार आैर साझेदार भी लोग फरार चल रहे है। अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही इनामी घोषित कर सकती है।