ग्रेटर नोएडा

कमिश्नरी लागू होते ही एक्शन में आई नोएडा पुलिस, अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन वाहन चोर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Highlights:
-इनके कब्जे से 6 कार, 6 बाइक और एक टेंपो बरामद किया गया है
-यह वाहन चोर नोएडा और एनसीआर में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं
-पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

ग्रेटर नोएडाJan 24, 2020 / 04:02 pm

Rahul Chauhan

IG admitted – Changing methods of crime with technology

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाकर आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 कार, 6 बाइक और एक टेंपो बरामद किया गया है। यह वाहन चोर नोएडा और एनसीआर में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से एक गैंग ऑन डिमांड वाहनों की चोरी कर इंजन और चेसिस नंबर बदलकर नकली कागज तैयार कर नागालैंड में ले जाकर उन्हें भेज देता था। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इन गिरोहों के अन्य बदमाशों की तलाश भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
पुलिस अधिकारी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जमकर हो रही तारीफ, देखें वीडियो

थाना बिसरख पुलिस की गिरफ्त में आए अल्फाज, सुनील भाटी, प्रिंस, अंकित और अर्जुन को गैलेक्सी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के का कहना है कि चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच में पाया गया कि इनकी बाइक पर अलग अलग नंबर प्लेट लगी थी। सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने चोरी की वारदात करने की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। उधर, थाना 58 पुलिस ने सेक्टर 62 तिराहे के पास से एक वाहन चोर को पकड़ा है। इसका नाम अंकुश उर्फ गोलू है। पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में 5 मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें
शादी में जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक और बेटी की मौत, देखें वीडियो

उधर, सेक्टर 24 थाना पुलिस ने सेक्टर 35 मोरना चौकी के पास से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सहदेव उर्फ अजय है जबकि इसके फरार साथी का नाम बाबू है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की निशानेदेही पर पुलिस ने होंडा सिविक, बेलिनो, ब्रिजा, वैगन आर, स्विफ्ट, मारुति ईको, एक टेंपो और तीन बाइक बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयोग होने वाले औजार और चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह लगभग 50 वाहन चोरी कर चुका है। आरोपी ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को मेरठ ले जाकर उसका इंजन और चेसिस नंबर बदलकर, नकली कागज तैयार कर नागालैंड में ले जाकर बेच देता था।

Hindi News / Greater Noida / कमिश्नरी लागू होते ही एक्शन में आई नोएडा पुलिस, अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन वाहन चोर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.