पुलिस की गिरफ्त में आया नरेंद्र उर्फ योगी शातिर किस्म का बदमाश है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा व नोएडा में लिफ्ट लेकर लोगों से लूटपाट करता है। बदमाश बिना एप से बुकिंग कराए सवारी को कार में बैठा लेते थे और लूटपाट करते थे। कासना कोतवाली पुलिस ने एटीएम गोलचक्कर पर वाहन चेकिंग के दौरान वैगनऑर कार को जांच के लिए रोका तो नरेंद्र उर्फ योगी कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वैगनऑर, लूट के साढ़े आठ हजार रुपये व तमंचा बरामद किया गया है।
वहीं पुलिस का कहना है की लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग का सरगना है और अपने 3 साथियों के साथ मिल कर लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करता है। जांच में पता चला है कि नरेंद्र पर 21 आपराधिक मामले दर्ज है। लूट के मामले में लंबे समय तक जेल में बंद रहा था और 2017 में जेल से छूटा था और अपने साथियों के साथ मिलकर बीते नवंबर को कासना कोतवाली क्षेत्र में दनकौर के रहने वाले इंजीनियर से लूटपाट की थी और 60 हजार रुपये एटीएम से निकलवाए थे।
नरेंद्र इसके बाद भी ओला कंपनी में कैब चलाता था। इससे कंपनी की सत्यापन प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा है। पुलिस सत्यापन के संबंध में कंपनी को पत्र लिखेगी। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 9 हजार रुपए नगद, देसी तमंचा और लूट में इस्तेमाल की जाने वाली कार बरामद की है। उसके 3 साथी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।