यह भी पढ़ें
Greater Noida Live: जानिए, अब तक कितनी बार गौतमबुद्ध नगर में आ चुके हैं पीएम मोदी और सीएम योगी सबूत मांगने पर विपक्ष पर बोला हमला जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, भारत ने एक सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंक के आकाआें काे पहली बार उस भाषा में समझाया, जाे वे समझते हैं। आज मुझसे सबूत मांग रहे हैं। पुलवामा हमला हुआ ताे भारत के नाैजवानाें ने जाे काम किया है, आतंकियाें काे भारत से इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं थी। उन्हाेंने सीमा पर तैनाती कर दी, हमने ऊपर से जवाब दे दिया। ये घटना इतनी बड़ी थी कि सबसे पहले पाकिस्तान ने सुबह 5 बजे ट्वीट करना शुरू कर दिया कि माेदी ने मारा-मारा।
यह भी पढ़ें
Greater Noida Live: जेवर में बनने जा रहा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट—पीएम
पिछली सरकार पर साधा निशाना उन्होंने कहा, 26-11 काे हम कभी नहीं भूल सकते। 2008 में सारे सबूत मिल रहे थे लेकिन भारत ने क्या किया? हमारी सेना बदला लेने के लिए तैयार थी, लेकिन इजाजत नहीं दी गई। उनके हाथ-पैर बांधकर रखे गए। सेना के जवानाें काे बेड़ियां बांधकर कहाेगे कि माराे। यही कारण रहा कि मुंबई हमले के बाद भी देश में धमाके हाेते रहे। इन सभी हमलाें के तार सीमा पार जुड़े हुए थे, लेकिन पिछली सरकाराें ने अपनी नीति नहीं बदली। अगर पहले की सरकार ने दमखम दिखाया हाेता ताे आज आतंक इतना बड़ा नासूर नहीं बन पाता। यह भी पढ़ें