यह भी पढ़ें
जन विश्वास यात्रा: एक बार फिर मथुरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक बसने का मौका बता दें कि यमुना प्राधिकरण दिसंबर में आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इसमें छोटे आकार के भूखंडों को शामिल किया जाएगा। योजना में सौ भूखंड शामिल हो सकते हैं। वहीं लोगों को भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक बसने का मौका मिलेगा। प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना के आवेदन भी 15 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे। लाटरी से किया जाएगा आवंटन सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूखंडों का आवंटन लाटरी से किया जाएगा। इस योजना में साढ़े चार सौ वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। छोटे भूखंडों की संख्या 68 व छह बड़े भूखंड हैं। प्राधिकरण की यह स्कीम निवेश मित्रा पर आएगी, जो सरकार का पोर्टल है और इंडस्ट्रियल और कमर्शियल स्कीम अथॉरिटी के साइट पर आएगी।
यहां पर बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी यमुना प्राधिकरण ने योजना लान्च की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन भरा था, इसके बाद कहा जा रहा था कि जल्द ही दूसरी योजना भी आएगी। लोगों की मुराद अब पूरी होने जा रही है।