ग्रेटर नोएडा

सेक्टर में चल रहे अवैध पीजी के बंद कमरे में मिला नर्सिंग की छात्रा का शव

खबर की खास बातें:—
1. बंद कमरे में मिला छात्रा का शव2. शारदा यूनिवर्सिटी से कर रही थी नर्सिंग का कोर्स
 

ग्रेटर नोएडाJul 31, 2019 / 09:15 am

virendra sharma

सेक्टर में चल रहे अवैध पीजी के बंद कमरे में मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, दोस्त पर शक

ग्रेटर नोएडा. बीटा-1 सेक्टर में शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा का शव पीजी के बंद कमरे में मिला है। छात्रा का नाम सपना बताया जा रहा है। सपना शारदा यूनिवर्सिटी से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। छात्रा की मौत की वजह अभी साफ नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य व परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मोदी और योगी की फैन है यह विदेशी महिला, पांच साल की बेटी के साथ कर रही कांवड़ियों की सेवा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार शाम को बीटा-2 कोतवाली पुलिस को कैलाश अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी कि सेक्टर बीटा-1 के पीजी से एक छात्रा को मृत लाया गया हैं। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि उसकी दोस्ती यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र से की थी। दोनों के बीच में पिछले 5 साल से दोस्ती थी।
बीपीटी की पढ़ाई करने वाली छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से उसके दोस्त सख्ते में हैं। अभी पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर जांच करने में जुटी है। एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

RTI में गृह मंत्रालय का खुलासा, पिछले 10 वर्षों में असम राइफल्स के 89 जवान कर चुके हैं खुदखुशी

Hindi News / Greater Noida / सेक्टर में चल रहे अवैध पीजी के बंद कमरे में मिला नर्सिंग की छात्रा का शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.