यह भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बालकनी में वाॅक इन टाॅक करना पड़ा भारी, लड़खड़ाकर पांचवीं मंजिल से गिरा तो मचा हाहाकार पुलिस के अनुसार, कर्मवीर एनटीपीसी में लाइनमैन के रूप में कांट्रेक्ट कर्मचारी था। एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक राजेश राय ने कथित अनियमितता के चलते उसे काम से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह राजेश राय समेत उनके परिवार की हत्या करने की योजना बना रहा था। एसपी ने बताया कि देर रात कर्मवीर उपमहाप्रबंधक एवं उनके परिवार के लोगों की हत्या करने की मंशा से तमंचा लेकर उनके घर में घुस गया। आरोपी ने उनकी पत्नी संध्या राय एवं बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया।
यह भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी को किया पस्त, 2 सिपाहियों को भी लगी गोली सुरक्षा के लिहाज से अतिसंवेदनशील एनटीपीसी परिसर में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अानन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान जारचा थाने के अध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने अपनी टीम के साथ सूझ-बूझ एवं धैर्य से काम लेते हुए घर के अंदर प्रवेश किया तथा परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने वाले कर्मवीर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। वहीं आरोपी कर्मवीर का कहना है कि वह एनटीपीसी में लाइनमैन के रूप में अनुबंध पर काम करता था। एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक राजेश राय ने कथित अनियमितता के चलते उसे काम से निकाल दिया था। उसके बाद वह अपना काम करने लगा, लेकिन वह काम भी बंद हो गया। तब डीजीएम के यहां काम मांगने गया था, लेकिन वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाया कि वह तमंचा लेकर क्यों गया था।