यह भी पढ़ें
होली में बन रहा है यह संयोग, ऐसे पूजा करने पर मिलेंगे अच्छे परिणाम बुजुर्गों के साथ में आए दिन घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे है। कई बार उम्र के तकाजे की वजह से बुजुर्ग पुलिस से शिकायत भी नहीं कर पाते है। वहीं शहरों में ऐसे भी काफी बुजुर्ग है, जिनकी संतान दूसरे राज्यों और विदेशों में जॉब कर रहे है। येे अकेले रहते है। साथ ही नौकर रख लेते है। कई बार नौकर लूटपाट कर बुजुर्गों की हत्या कर देते है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि उम्र अधिक होेने की वजह से बुजुर्ग कोतवाली व चौकी में पुलिस से शिकायत नहीं कर पाते है। पुलिस से शिकायत न कर पाने की वजह से प्रताड़ना सहने को मजबूर होते है। वहीं अकेले रहने की वजह से क्राइम के शिकार भी होते है। जानें कैसे-सरिये की वजह से खिसक गई कोतवाल की कुर्सी एसएसपी/डीआईजी लव कुमार ने बताया कि बुजुर्गों को सुरक्षा देना भी पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी कोतवाली प्रभारियों को बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। कोतवाली प्रभारी अपने-अपने एरिया में बीट इंजार्च की मदद से लिस्ट तैयार कराएंगे। इस दौरान बुजुर्गोे की समस्या के बारे में भी जानेंगे। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के अलावा बुजुर्ग कोई और शिकायत करते है तो उनकी पूरी हेल्प की जाएगी। पुलिस मौके पर तहरीर लेकर कार्रवाई करेगी। पीड़ित बुजुर्गों को कोतवाली व चौकी आने की कोई जरुरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि लिस्ट तैयार होने के बाद में हर सप्ताह संबंधित पुलिसकर्मी अपने—अपने एरिया मेें जाकर बुजुर्गों से मुलाकात भी करेंगे।