ग्रेटर नोएडा

मैट्रो सिटी से बाइक चाेरी कर उन्हे गांव-देहात में बेचने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार

नाेएडा पुलिस ने ऐसे वाहन चाेराें को गिरफ्तार किया है जो मैट्रो सिटी से वाहन चाेरी करके उन्हे गांव में सीधे-साधे लाेगाें काे सस्ते दाम पर बेच दिया करते थे।

ग्रेटर नोएडाJul 17, 2020 / 10:10 pm

shivmani tyagi

up

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि यह एक गिराेह है जाे शहर से महंगी बाइक चाेरी कर उन्हे सस्ते दाम में देहात क्षेत्र में बेच देता है। आरोपित महज पांच हजार में चोरी की मोटरसाइकिल बेचते थे। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

संक्रमितों की तलाश के लिए नाेएडा में चलेगा अभियान, घर-घर जाएगी टीम

डीसीपी ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया की एच्छर चौकी प्रभारी शैलेंद्रर टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों काे राेका गया ताे वह भागने लगे। पूछतााछ औ जांच पड़ताल के दाैरान पता चला कि, यह दाेनाे जिस बाइक पर थे उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
यह भी पढ़ें

नाेएडा में वायरस हुआ बेकाबू अब तक कोरोना के 3917 मामले सामने आए

पूछताछ के दोनों ने बताया कि वे देहात क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस लाइन के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पवन बैंसला छतरपुर, दिल्ली और मोनू निवासी दादरी के रूप में हुई है।

Hindi News / Greater Noida / मैट्रो सिटी से बाइक चाेरी कर उन्हे गांव-देहात में बेचने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.