पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात थाना सेक्टर-39 पुलिस रेड लाइट के चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
इस पर पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी राजेश थाना सेक्टर-39 में दर्ज एक मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। उस 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 खोखा और 1 जिंदा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उस पर गौतमबुद्धनगर के कई थानों में चोरी- लूटपाट आदि के 26 मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, आज गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, और बुलंदशहर में करेंगे जनसभा
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 26 मुकदमेआरोपी राजेश थाना सेक्टर-39 में दर्ज एक मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। उस 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 खोखा और 1 जिंदा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उस पर गौतमबुद्धनगर के कई थानों में चोरी- लूटपाट आदि के 26 मुकदमे दर्ज है।