ग्रेटर नोएडा

मास्क पहनकर पड़ोसी ने बच्ची से किया दुष्कर्म, पीड़िता नहीं पहचान सकी तो ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Highlights
– मास्क के आड़ में पहचान छिपाकर बच्ची से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
– जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत स्थित
– ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र की घटना

ग्रेटर नोएडाAug 27, 2020 / 10:18 am

lokesh verma

ग्रेटर नोएडा. जिले में मास्क की आड़ में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बच्ची को एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। बच्ची के साथ घर के पास एक खाली प्लॉट में यह घटना हुई। दुष्कर्म के बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में पड़े देख पड़ोसियों इसकी सूचना उसके मां-बाप को और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने मास्क पहनकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, किसान यूनियन ने जमकर किया हंगामा

थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में एक दंपती छोटा सा मकान बनाकर रहते हैं। परिवार में 12 साल की बच्ची भी है। मंगलवार को पति-पत्नी अपने काम पर गए थे। दोपहर को बच्ची अपने मकान से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट पर शौचालय करने गई थी। वहां एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। वारदात के बाद बच्ची को आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा तो उसके माता-पिता को फोन पर सूचना दी। माता-पिता के मौके पर पहुंचने के बाद वहां मौजूद व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ईकोटेक थर्ड कोतवाली पुलिस ने बच्ची को नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने बताया बालिका की स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया की आरोपी 19 वर्षीय युवक है और बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। युवक ने बलात्कार के समय ने मास्क पहना हुआ था और बच्ची ने उसे पहली बार देखा था। इसलिए वह उसे सही ढंग से पहचान नहीं पाई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से लंबी पूछताछ और तफ्तीश के बाद आरोपी की पहचान की। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही, कोरोना टेस्ट के बाद में चौराहाे पर PPE किट में लगा दी आग

Hindi News / Greater Noida / मास्क पहनकर पड़ोसी ने बच्ची से किया दुष्कर्म, पीड़िता नहीं पहचान सकी तो ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.