यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, किसान यूनियन ने जमकर किया हंगामा थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में एक दंपती छोटा सा मकान बनाकर रहते हैं। परिवार में 12 साल की बच्ची भी है। मंगलवार को पति-पत्नी अपने काम पर गए थे। दोपहर को बच्ची अपने मकान से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट पर शौचालय करने गई थी। वहां एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। वारदात के बाद बच्ची को आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा तो उसके माता-पिता को फोन पर सूचना दी। माता-पिता के मौके पर पहुंचने के बाद वहां मौजूद व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ईकोटेक थर्ड कोतवाली पुलिस ने बच्ची को नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने बताया बालिका की स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया की आरोपी 19 वर्षीय युवक है और बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। युवक ने बलात्कार के समय ने मास्क पहना हुआ था और बच्ची ने उसे पहली बार देखा था। इसलिए वह उसे सही ढंग से पहचान नहीं पाई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से लंबी पूछताछ और तफ्तीश के बाद आरोपी की पहचान की। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।