जानकारी के अनुसार, ईकोटेक-3 थाना एरिया के एक गांव के युवक की शादी 12 मई 2018 को दिल्ली की एक युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के दौरान बताया गया था कि लड़के के मां नहीं है। लेकिन शादी के चार माह बाद लड़के की मां अचानक आकर रहने लगी। विवाहिता का आरोप है कि उसके बारे में कुछ नहीं बताया गया। पीड़िता के मुताबिक, महिला के आने के बाद उसके साथ उत्पीड़न शुरू हो गया। आए दिन कलह के चलते पीड़िता अपने मायके चली गई। पीड़िता की माने तो दो माह पहले ही उसे मायके से खुश रखने की बात कहकर पति ससुराल लेकर आया था।
आरोप है कि पांच दिन पहले महिला की सास ने 2 लड़कों को घर बुला लिया और बहू के साथ गैंगरेप कराया। आरोप है कि पीड़िता के ससुर ने अपनी पत्नी व बेटे का विरोध किया तो उन्होंने मिलकर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पहुंचे मायकेवालों ने पीड़िता को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है। वहीं मायकेवालोें का कहना है कि गैंगरेप के मामले की भी तहरीर पुलिस को दी गई है। ईकोटेक—3 प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि दुष्कर्म का जिक्र तहरीर में नहीं किया गया। मामला वेश्यावृत्ति और जहर देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।