दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित फॉर्मूला-1 रेसिंग ट्रैक पर प्रत्येक रविवार को बाइक और कार की रेस होती है। रेस में शामिल होने के लिए नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों से युवक महंगी बाइक और कार लेकर ट्रैक पर उतरते हैं। इस रविवार भी ट्रैक पर रेस का आयोजन किया जा रहा था। इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली के बदरपुर निवासी निखिल चौधरी भी अपने दोस्त के साथ मर्सिडीज कार लेकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- होली पर रेल टिकट बुक करते समय रहें सावधान, जरा सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान खिड़की से कूदकर जैसे-तैसे बचाई जान निखिल चौधरी ने बताया कि जब वह स्पोर्ट्स सिटी के अंदर गोल चक्कर के पास पहुंचे तो अचानक कार के आगे एक पशु आ गया। इसके चलते तेज रफ्तार कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। कार के इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। जब उन्होंने बाहर निकलने के लिए अपनी साइड वाली खिड़की खोलनी चाही तो वह नहीं खुल सकी। आग की लपटें बढ़ती देख उसने अपने साथ बैठे एक साथी के साथ दूसरी खिड़की से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- सरकार ने बनाया नया नियम, वाहन पर ये स्टिकर लगाना जरूरी नहीं तो कार्रवाई तय, जब्त हो जाएगी गाड़ी रेसिंग के लिए 10 दिन पहले ही खरीदी मर्सिडीज की टॉप मॉडल कार
निखिल ने बताया कि करीब 10 दिन पहले ही रेसिंग के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपये की मर्सिडीज की टॉप मॉडल कार खरीदी थी। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि स्पोर्ट्स सिटी के अंदर हादसे की सूचना मिली है, लेकिन पीड़ित की तरफ से कोई लिखित शिकायत अभी प्राप्त नही हुई है।