यह भी पढ़ें
पश्चिमी यूपी में गन्ना घोल रहा किसानों के बीच मिठास, योगी सरकार ने किया 95,650 करोड़ रुपए का भुगतान
यमुना विकास प्राधिकरण की 72वीं बोर्ड बैठक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में हुई। 41 प्रस्ताव पेश किए गए, जिन्हें मंजूर किया गया। यह जानकारी देते हुए यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताया कि यमुना अथॉरिटी के मूल अलॉटी को अब आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए भौतिक मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके सगे संबंधी के जरिये वह जनरल पावर ऑफ एटार्नी व स्पेशल पावर ऑफ एटर्नी से रजिस्ट्री करा सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर विदेश में रहने वालों के लिए की गई। प्राधिकरण ने अपने सभी आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं की लीज डीड कराने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। इससे करीब 38 हजार आवंटियों को राहत मिलेगी। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताया कि यीडा बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ की मेडिकल उपकरण पार्क की स्थापना सेक्टर 28 में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मेडिकल उपकरण बनाने वाली बड़ी कंपनियां आमंत्रित की जाएंगी। मेडिकल उपकरण पार्क में निवेश करने के लिए देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। यीडा की ओर से 40 वर्ष के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को चार बिजलीघर का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन की ओर से इसका निर्माण होगा।
जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया था कि जेवर हवाई अड्डे के पास थाने और पुलिस चौकी बनाई जाएंगी। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस को 6 कार दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस पर आने वाला पूरा खर्च प्राधिकरण वहन करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस की मौजूदगी और गश्त बढ़ेगी जिससे आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी।
यह भी पढ़ें