मजदूरी नहीं मिलने पर एक मजदूर लंबे समय से टेंशन में चल रहा था।
ग्रेटर नोएडा•Oct 28, 2018 / 04:12 pm•
Rahul Chauhan
मजदूरी नहीं मिलने पर एक मजदूर लंबे समय से टेंशन में चल रहा था। जिसके चलते उसने तहसील में लगे ट्रांसफार्मर पर पर चढ़ गया। जिसके चढ़ने पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंच तो गई, लेकिन मजदूर को नीचे उतारने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। जिसके एक बाद एक अधिवक्ता ने साहस दिखाते हुए जोड़े पर चढ़कर मजदूर को नीचे उतारा।
झारखंड निवासी एक मजदूर क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति के यहां पर काम करता था। बताया कि मजदूर को लंबे समय से मजदूरी नहीं दी गई है। मजदूरी नहीं मिलने के कारण वह वहां से भाग आया। भागकर आने के बाद भी वह मजदूरी नहीं मिलने के कारण टेंशन से उभर नहीं पाया।
सूचना मिलने के बाद हालांकि पुलिस जल्द ही तहसील में पहुंच गई। लेकिन किसी ने मजदूर को नीचे उतारे की हिम्मत नहीं दिखाई। पुलिस व भीड़ खड़े होकर मजदूर का तमाश देखती रही।
पुलिस की पूछताछ में साफ हो पाएगा कि मजदूर किस गांव में किस व्यक्ति के यहां पर मजदूरी करता था और कितने रूपये महीना मजदूर करता था। अभी वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। केवल इतना ही बता रहा था कि उसे मजदूर नहीं मिली है
Hindi News / Photo Gallery / Greater Noida / ये मांग नहीं हुई पूरी तो बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया युवक, देखें तस्वीरें