यह भी पढ़ें
8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार कार सवार बदमाशों ने जॉर्डन के रहने वाले अबदेल अहमद से 5 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया और आराम के साथ में फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार वह शनिवार को दिल्ली किसी काम से गया था। वापस लौटते समय यमुना एक्सप्रेस-वे के स्पोटर्स सिटी के पास में पेट्रोल खत्म हो गया। उस दौरान अबदेल लोगों से मदद मांगने लगे। बताया गया है कि उसी दौरान कार में सवार होकर बदमाश आ गए। कार सवार बदमाश ने उनसे चाकू के बल पर 5 हजार कैश और मोबाइल लूट लिया। छात्र की माने तो कार सवार बदमाशों ने उन्हें आंतकवादी तक बताया और वीडियो क्लिप बनाई। जॉर्डन निवासी अबदेल अहमद ने दी तहरीर के अनुसार कार सवार बदमाशों ने उन्हें वापस जॉर्डन लौटने की धमकी दी थी। घटना के दौरान मौके पर अन्य कार सवार भी रुक गए थे। लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। जिसके बाद में बदमाश आराम के साथ में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
रास्ता पूछने के बहाने 2 को लूटा नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लूट की दूसरी वारदात हुई। यहां एडवांट बिल्डिंग के पास में 2 बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों से 96 हजार रुपये लूट लिए। एक्सप्रेस-वे के पास में जेपी अमन बिल्डर प्रॉजेक्ट है। इस प्रॉजेक्ट में रवि व प्रदीप पाण्डेय काम करते है। येे दोनों कार में सवार होकर हल्दौनी जा रहे थे। एडवांट बिल्डिंग के पास कार पंक्चर हो गई। उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आ गए। उनसे गन प्वाइंट पर दोनों से 96 हजार रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।