यह भी पढ़ें
VIDEO: लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, प्रशासन ने की यह तैयारी
गौतमबुद्ध नगर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम बीएन सिंह ने बताया कि 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद में नामांकन शुरू हो जाएंगे। 25 मार्च को नामांकन करने का अंतिम दिन है। 26 मार्च को पत्रों की समीक्षा होगी। इसके अलावा 28 मार्च का अंतिम दिन 28 मार्च निर्धारित की गई है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। इस लोकसभा सीट पर इतने हैं वोटर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 31 जनवरी तक 14,88,988 मतदाता हैं। पिछले चुनाव में 1417 बूथ थे। इस बार 1536 बूथ बनाए गए हैं। 492 मतदान केंद्र होंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए 22 नोडल अफसर और 112 सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अलावा 4,435 मतदान कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम बीएन सिंह ने बताया कि एक जनवरी-2019 को आधार मानकर 1 लाख 50 हजार 982 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरा था। उनमें से 1,34,788 लोगों के फार्म सही पाए गए।