ग्रेटर नोएडा

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने भरा पर्चा, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और नोएडा विधायक पंकज सिंह रहे मौजूद

Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ग्रेटर नोएडाApr 03, 2024 / 03:41 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट में आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे। इससे पहले महेश शर्मा ने पत्नी के संग मंदिर में पूजा- अर्चना की थी।
नामांकन से पहले महेश शर्मा अपनी पत्नी और परिवार के साथ सनातन धर्म मंदिर गए। यहां परिवार के साथ कलश स्थापित किया और विधिवत तरीके से पूजा- अर्चना की। साथ ही नारियल फोड़कर चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे। इसके बाद डॉक्टर महेश शर्मा सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें

UP Lok Sabha Election 2024: नामांकन करने से पहले हेमा मालिनी ने की यमुना पूजा, देखें वीडियो

4 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन
इससे पहले सपा- कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने अपना नामांकन कर दिया है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से जारी है, जोकि 4 अप्रैल तक चलेगी। 8 अप्रैल तक नाम वापसी किया जा सकेगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से अब तक दो प्रमुख पार्टियों के अलावा सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

Hindi News / Greater Noida / Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने भरा पर्चा, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और नोएडा विधायक पंकज सिंह रहे मौजूद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.