चुनाव आयोग ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। गौतमबुदधनगर में ११ अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान होने के बाद में जिला प्रशासन ने आचार संहिता का पालन करना शुरू कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी। उन्होंने बताया कि गौतमबुदध् नगर में आदर्श आचार संहिता का पालन का पालन करते हुए बैनर आैर पोस्टर हटाए गए है।