ग्रेटर नोएडा

सोशल मीडिया पर महिलाओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद बवाल, भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो

खबर की खास बातें:—
1. युवक ने सोशल मीडिया पर की थी महिलाओं पर आपत्तिजनक पोस्ट2. दलितों का आरोप घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की गई3. क्रॉस एफआईआर कराने का भी आरोप

ग्रेटर नोएडाJul 23, 2019 / 11:00 am

virendra sharma

सोशल मीडिया पर महिलाओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद बवाल, भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा. जेवर कोतवाली एरिया के चोरौली गांव में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बवाल हो गया। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक पर की गई थी। कुछ लोगों ने दलितों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के दौरान 10 लोग घायल हुए है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में फेसबुक पोस्ट करने और मारपीट के आरोप में अलग-अलग 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: कांवड़ यात्रा में तैनात दरोगा को मिला इस सपा विधायक का वीडियो ताे करा दिया केस दर्ज- देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, चारौली गांव निवासी बॉबी ने जाति विशेष की महिलाओं और युवतियों को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिसके बाद गांव में रविवार सुबह दो जातियों के बीच तनाव हो गया। महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक पक्ष ने बॉबी को नामजद करते हुए FIR दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी बॉबी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए बॉबी के पिता को हिरासत में लिया है। सूचना मिलने पर एसपी देहात रणविजय सिंह, एडीएम, एसडीएम गुंजा सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि दोनों तरफ से केस दर्ज किया गया है। बॉबी की तलाश चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए हिन्दू संगठन ने रवाना किया अपना जत्था, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

कैराना विधायक के बयान का आजम खान ने किया समर्थन, कहा-शुरू किसने किया?

बॉबी पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की और 5 घरों में हमला कर सामान तोड़ा गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान 10 लोगों को चोटें आई है। बॉबी पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद राजनीति शुरू हो गई है। बसपा जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह का कहना है कि एक ने गलती की है तो मारपीट व तोड़फोड़ करना ठीक नहीं है।

Hindi News / Greater Noida / सोशल मीडिया पर महिलाओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद बवाल, भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.