ग्रेटर नोएडा

Jewar Airport : यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

पीडब्‍ल्‍यूसी कंपनी ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी को जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की टेक्नो फिजिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों को दी

ग्रेटर नोएडाFeb 27, 2018 / 05:42 pm

sharad asthana

ग्रेटर नोएडा। जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसको लेकर सोमवार को गाैतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ब्रिटेन की कंपनी ने बताया कि वर्ष 2050 तक यहां से उड़ने वाले यात्रियों की संख्‍या 10 करोड़ से ज्‍यादा होगी। इसके अलावा यहां से दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, उत्तराखंड और यूपी के 45 जिलों के यात्री उड़ान भर सकेंगे।
हाेली को देखते हुए इस आईपीएस ने मुसलमानों को समझाई मुहम्‍मद साहब की सहनशीलता

कंपनी ने दी टीएफआर

दरअसल, सोमवार को पीडब्‍ल्‍यूसी कंपनी ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एयरपोर्ट की टेक्नो फिजिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों को दी। कंपनी ने यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों को एयरपोर्ट को लेकर अब तक की गई कार्रवाई के बारे में बताया। इस कंपनी को 31 मार्च से पहले नोडल एजेंसी को रिपोर्ट सौंपनी है। अब तक की कार्रवाई को लेकर सोमवार को जीबीयू में समीक्षा बैठक की गई थी।
दूल्‍हे के मोबाइल पर यह देख दुल्‍हन ने की चप्‍पलों से पिटाई

45 जिलों का किया गया अध्‍ययन

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि एयरपोर्ट के आसपास के 150 किमी के दायरे में आने वाले पांच राज्यों के 45 जिलों का अध्ययन किया गया है। इसमें पाया गया कि जेवर एयरपोर्ट से इन जिलों के यात्री यात्रा करेंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि इन सभी जिलों को सड़क मार्ग से भी जेवर से जोड़ा जाएगा। कंपनी द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार, वर्ष 2022-23 में 60 लाख यात्रियों से शुरुआत होगी जबक‍ि 2050 तक सालाना करीब 10.2 करोड़ यात्री यहां से उड़ान भरेंगे।
25.5 करोड़ तक पहुंचेगी यात्रियों की संख्‍या

कंपनी के सर्वे में पता चला कि जेवर और पालम एयरपोर्ट को मिलाकर 2050 तक यात्रियेां की संख्‍या 25.5 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इसको देखते हुए जेवर के 150 किलोमीटर के दायरे में 5 राज्यों के 45 जिलों से बेहतर रोड, मेट्रो व रेल आदि की कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। समीक्षा बैठक के दौरान यमुना अथॉरिटी चेयरमैन व मेरठ मंडल कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार, सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम प्लानिंग, जीएम प्रॉजेक्ट और कंपनी के अधिकारी शामिल रहे। यमुना अथॉरिटी ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि 5 राज्यों के 45 जिलों को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के बारे में बात की गई है। कंपनी से कहा गया है कि इसको लेकर अभी और अध्ययन की आवश्यकता है।
राष्‍ट्रोदय: बस में बैठकर आए यह मंत्री और पांच घंटे तक बैठे रहे जमीन पर

Hindi News / Greater Noida / Jewar Airport : यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.