ग्रेटर नोएडा

IMD की बड़ी भविष्यवाणी! विदाई से पहले ठंड बढ़ाएगा मानसून, अगले चार दिन इन जिलों में होगी बारिश

Weather Prediction: इस बार विदा होने से पहले मानसून 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि साल 1971 के बाद यह पहला मौका होगा। जब सर्दी के सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

ग्रेटर नोएडाOct 03, 2024 / 12:15 pm

Vishnu Bajpai

Weather Prediction: मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनने लगी हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। दरअसल, आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि भारत में इस बार अक्टूबर से दिसंबर महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। साल 1971 से साल 2020 के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर में अक्टूबर से दिसंबर तक औसत बारिश 334.13 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार मौसम पूर्वानुमान पर गौर करें तो यह आंकड़ा 112 प्रतिशत ज्यादा होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इस बार पिछले 50 साल का रिकॉर्ड टूटना तय है।

देशभर में ये है मौजूदा मौसम प्रणाली

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेंद्रनगर से होकर गुजर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों के अलावा लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश से भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मानसून पर भी असर पड़ना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

श्राद्ध पक्ष की अमावस्या 2 अक्टूबर, इस दिन करें ये विशेष उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति, दूर होगी आर्थिक मानसिक समस्याएं

यूपी में बारिश को लेकर IMD ने की ये भविष्यवाणी

आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि एक मानसून ट्रफ रेखा कोमोरिन क्षेत्र से दक्षिण तटीय कर्नाटक तक फैली हुई है। जबकि एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तरी कोंकण से लेकर मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश तक समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है। इसके अलावा तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर तक यूपी में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा। हालांकि इस दौरान बहुत भारी बारिश नहीं होगी। तीन अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि चार अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

अक्टूबर में बारिश से ठंड में आ सकती है तेजी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर में अगले पांच दिनों तक होने वाली बारिश से ठंड में इजाफा हो सकता है। हालांकि इस दौरान ज्यादा सर्दी नहीं पड़ेगी, लेकिन मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही नवंबर की शुरुआत से सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें

इस दिन अलविदा कहेगा मानसून, प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, टूटेंगे अब तक के सारे रिकॉर्ड

मो. दानिश के अनुसार, अमूमन दिवाली से गुलाबी ठंड का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन तेजी से बदल रहे मौसम का इसपर प्रभाव पड़ा है। लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार ठंड भी शुरुआत से ही अपना रंग दिखा सकती है। फिलहाल इसको लेकर अभी स्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।

Hindi News / Greater Noida / IMD की बड़ी भविष्यवाणी! विदाई से पहले ठंड बढ़ाएगा मानसून, अगले चार दिन इन जिलों में होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.