पुलिस कि गिरफ्त में आए मनोज जोशी पुत्र भगवत प्रसाद जोशी, सुहेल पुत्र मेराजुद्दीन, अभिषेक पुत्र हरपाल और गोविन्द पुत्र मनवीर सिंह को मेरठ सर्विलांस टीम की सूचना पर बीटा-2 पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में मिलावटी शराब बनाने की फैक्टरी का चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में मनोज जोशी मकोड़ा गांव में स्थित देसी शराब के ठेके का मालिक है और अभिषेक उसके ठेके पर सेल्समैन का काम करता है, जबकि छोटू, राहुल पांचाल, सुनील मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी पुलिस कि तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
ओवैसी की पार्टी AIMIM से पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या, कुछ ही दूरी पर थी चौकी
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि मकोड़ा गांव स्थित शराब के सरकारी ठेके पर मिलावटी शराब बेचने का मामला सामने आया है। यह मिलावटी शराब सेक्टर अल्फा-1 स्थित मकान में तैयार की जाती थी। मेरठ सर्विलांस टीम की सूचना पर बीटा-2 पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में मिलावटी शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि मेरठ सर्विलांस की टीम ने सूचना दी कि सेक्टर अल्फा-1 स्थित एक मकान में मिलावटी शराब तैयार की जाती है। इस मिलावटी शराब को ग्रेटर नोएडा के मकोड़ा गांव स्थित सरकारी शराब के ठेके पर बेचा जाता है। इस सूचना पर मेरठ सर्विलांस की टीम, बीटा दो कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर अल्फा-1 स्थित मकान पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने मौके से मिलावटी शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने मौके से 456 पव्वे मिलावटी देसी शराब, आधा ड्रम मिलावटी शराब, 710 ढक्कन, 1056 लेवल (रेपर) सात किलो यूरिया, 72 पव्वे खाली, 21 खाली पेटी और 16700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें