India post payments bank की ये भी होगी खासियत पिछले कुछ सालों में आम लोगों की जिंदगी में बदलाव आ रहे है। देश का अनोखा India post payments bank की शुरूआत होने से बैंकिंग सुविधा भी बिलकुल बदल गई है। इसके तहत अब आपको
बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी। आपके घर आकर पोस्टल विभाग के डाकियां बैंकिंग सर्विस देंगे। इस दौरान डाकियां आपको को खाता खोलने, नकद निकासी, जमा करने, फंड ट्रांसफर, रिचार्ज व बिल पेमेंट, मोबाइल बिल, डीटीएच, आदि की सुविधा मिलेगी। हालाकि इसके लिए उपभोक्ताओं को चार्ज भी देना होगा। इसकी शुरूआत होेने से ग्रामीणों को काफी हाईटेक सुविधाओं को लाभ मिल जाएगा। माना जाताा है कि अभी ग्रामीण इलाके पहुंच से दूर है। इस सुविधा के तहत ग्रामीणों को भी डिजिटल बैकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। गौतमबुद्धनगर मेंं जगह—जगह India post payments bank की शुरूआत की गई है। दादरी के जीटी रोड स्थित पोस्टल आॅफिस में शुरूआत हुई है। इसकी शुरूआत दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने की।
बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी। आपके घर आकर पोस्टल विभाग के डाकियां बैंकिंग सर्विस देंगे। इस दौरान डाकियां आपको को खाता खोलने, नकद निकासी, जमा करने, फंड ट्रांसफर, रिचार्ज व बिल पेमेंट, मोबाइल बिल, डीटीएच, आदि की सुविधा मिलेगी। हालाकि इसके लिए उपभोक्ताओं को चार्ज भी देना होगा। इसकी शुरूआत होेने से ग्रामीणों को काफी हाईटेक सुविधाओं को लाभ मिल जाएगा। माना जाताा है कि अभी ग्रामीण इलाके पहुंच से दूर है। इस सुविधा के तहत ग्रामीणों को भी डिजिटल बैकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। गौतमबुद्धनगर मेंं जगह—जगह India post payments bank की शुरूआत की गई है। दादरी के जीटी रोड स्थित पोस्टल आॅफिस में शुरूआत हुई है। इसकी शुरूआत दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने की।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि यह सुविधा लोगों को लिए काफी राहत देगी। यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पूरी तरह डिजिटल सुविधा देगी। लोगों को काफी इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पूरी तरह डिजिटल और अधिक से अधिक बैकिंग सुविधा देने की योजना है।
जानिए ये खास बातें पेमेंट बैंक 1 लाख रुपये तक की जमा कर सकते हैं। इसके तहत मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी, गैंस बिल व अन्य बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, नेट बैंकिंग आदि फंड ट्रांसफर की सुविधा होगी। अगर किसी भी खाते में एक लाख रुपये से ज्याद की रकम जमा की गई है तो वह राशि अपने आप पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में बदल जाएगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत आएगा। काउंटर सेवाएं, माइक्रो एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप आदि होंगे।
एक क्यूआर कार्ड और बॉयोमीट्रिक्स प्रमाणीकरण के जरिए लेनदेन और भुगतान संभव होगा। इसके अर्तगंत सेविंग अकाउंट में 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। IPPB ने लोन व इंश्योरेंस भी मुहैया कराएगा। यह करीब 17 करोड़ डाक बचत बैंक खातों को जोड़ने की अनुमति भी मिली है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को मनी ट्रांसफर, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अलावा बचत खाता, चालू खाता के अलावा बिल आदि के भुगतान की सेवा भी मिलेगी।