यह भी पढ़ें
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कैराना से हिंदुआें के पलायन को लेकर किया बड़ा खुलासा इस दौरान आईजी थाने की सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे और उसमें सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने थाने के कार्यालय, हवालात, मालघर और थाना परिसर में खड़े वाहन और शौचालय का भी निरीक्षण किया और कोतवाली में रिपेयर के लिए जो भी आवश्यकता है, उसका प्रपोजल भेजने को कहा। यह भी पढ़ें
कानून बनने के बाद भी नहीं रुक रहे तीन तलाक के मामले, पीड़िता दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर मीडिया से बातचीत करते हुए मेरठ रेज के आईजी आलोक सिंह ने कहा कि बिल्डिंग में और अधिक रखरखाव की आवश्यकता है। थाने के पीछे अच्छी ओपन स्पेस है, जहां सौंदर्यीकरण के लिए जाने की आवश्यकता है। स्वागत कक्ष को भी व्यवस्थित करने की जरूरत है। लावारिस वाहनों को व्यवस्थित रूप से डिस्पोजल किए जाने की आवश्यकता है। आईजी ने कहा की साफ सफाई कितनी भी बेहतर हो उसे और बेहतर किया जा सकता है। यह नई बिल्डिंग है जिसके रख-रखाव को बेहतर किये जाने की आवश्यकता है। रिपेयर के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसका प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा गया है।