यह भी पढ़ें
Exclusive: यूपी के इस शहर में कुत्ते के इंजेक्शन और नसबन्दी पर बड़ा खेल, RTI से हुआ ये खुलासा
जिसके बाद एंबुलेंस में आग लग गई। इसमें तीन लोग झुलस कर मर गए। जबकि दो लोग एंबुलेंस से गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रौला मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें
इस शहर में होलिका दहन में इस बार कम लकड़ियां जलार्इ जाएंगी, जानिए क्यों
जली हुई एंबुलेंस की हालत बता रही है कि हादसा कितना दर्दनाक था। पुलिस के अनुसार ये एंबुलेंस मरीजों को लेकर खुर्जा से दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल आई थी और रात के तकरीबन दो बजे लौटते समय एंबुलेंस चालक लेखी सैनी ने पांच लोगों को खुर्जा के लिए सवारी के तौर पर बैठा लिया। एम्बुलेंस जब केआरबीएल मिल के सामने पहुंची, तभी एंबुलेंस के सामने चल रहे ट्रौला ने यार्ड में जाने के लिए टर्न लिया, जिससे टकराकर फंस गई और घसीटने से दो सवारी सड़क पर गिर गई। जबकि तीन व्यक्ति एंबुलेंस में ही फंस गए। टक्कर से एंबुलेंस में आग लग गई जिसमें झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई। यह भी पढ़ें