यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया की इन खूबियों को जानकर मां-बाप खुद कहेंगे, ‘बच्चों और देखो Mobile’
इस दौरान पूरा स्टेडियम PM Modi और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। मैच के दौरान लोगों ने ‘जीतेगा भई जीतेगा मोदी जीतेगा और भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए। वहीं करीब दस मिनट तक पूरा स्टेडियम ऐसे ही नारों से गूंजता रहा। इसके अलावा लोगों ने यूपी योद्धा टीम को भी सपोर्ट करते हुए जमकर नारेबाजी की। यह भी पढ़ें
देश में पहली बार अपनाया गया आंदोलन करने का ये तरीका, हर तरफ बना चर्चा का विषय, देखें वीडियो
ये रहा मैच का रिजल्ट घरेलू टीम यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से हराते हुए अपने होम लीग का अंत किया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम छठे स्थान के साथ प्लेऑफ का अंत करेगी।इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत इस सीजन में अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे करते हुए परदीप नरवाल के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह भी पढ़ें