मृतका निशा के पति सुनील कुमार ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और जिंदगीभर एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे। इसलिए 18 जून 2018 को दोनों में कोर्ट मैरिज कर ली। उस वक्त दोनों बालिग थे। इस शादी से निशा के भाई संदीप, सुशील, चाचा सत्य प्रकाश, जीजा ऋषि और पिता देवीरण खुश नहीं थे। वे आए दिन निशा को मारते-पीटते थे और परेशान करते थे और उसे भी मारने की धमकी देते थे। हालांकि इसके बावजूद उसके घर वालों ने निशा को अपना लिया था। वह कभी ससुराल तो कभी मायके में रहती थी। सुनील ने बताया कि बीते एक माह से वह अपने मायके में ही रही थी।
यह भी पढ़ें
पति ने पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह- देखें वीडियो
साजिश के तहत देर रात उतारा मौत के घाट सुनील ने बताया कि इस बीच दस्तमपुर में एक लड़की की शादी की तैयारियां चल रही हैं। उसमें रोजाना की तरह गुरुवार को भी निशा अपनी मां उषा के साथ गई थी। इस बात की जानकारी निशा के गांव के रतनपाल, चाचा राजेश, उनकी पत्नी पुष्पा, चाचा सत्तू और उनकी पत्नी सरोज को थी। सुनील का आरोप है कि जीजा ऋषि, भाई संदीप, सुशील, चाचा राजेश, सत्तू उर्फ सत्यप्रकाश और मां उषा देवी और राजेश ने निशा की हत्या की साजिश रच डाली। राजेश का घर निशा के घर के पीछे है। साजिश के तहत गुरुवार की रात करीब 12 बजे ऋषि, संदीप, सुशील, राजेश, मां उषा और चाची पुष्पा ने निशा को छत पर अकेला घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर कुलदीप पुत्र कुंवरपाल पहुंचा। उसने आरोपियों को भागते हुए भी देखा। यह भी पढ़ें