ग्रेटर नोएडा

शुरू की गई GIMS CORONA HELPLINE सुविधा, इन नंबरों पर कॉल कर कोरोना से संबंधित ले सकते जानकारी

Highlights
. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुरू की गई हेल्पलाइन. 24 घंटे डॉक्टर और विशेषज्ञ देंगे लोगों को जानकारी
 

ग्रेटर नोएडाApr 14, 2020 / 11:50 am

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा। गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जिम्स) में कोविड-19 को लेकर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। 24×7 चलने वाले इस हेल्पलाइन पर कोई भी कॉल कर कोरोना संबंधित जानकारी हासिल ले सकते है।
यह भी पढ़ें

Lockdown बढ़ने के बाद बदला गया सब्जी मंडी का समय, जानिये शेडयूल

जिम्स के निदेशक– डॉ (रिटायर्ड) बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से की संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है। संस्थान में अब तक 26 कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया। जिनमें 13 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें

Lockdown बढ़ने के बाद बदला गया सब्जी मंडी का समय, जानिये शेडयूल

उन्होने बताया की जिम्स संस्थान ने “DOCTOR SPEAKS: GIMS CORONA HELPLINE” नाम से एक हेल्प लाइन शुरू की है, जो चैबीसों घंटे (24X7) काम करेगी। 9667993869 और 0120-2341104 नंबरों पर कॉल कर कोरोना वायरस संबंधित कोई भी जानकारी ली जा सकती है। डॉ गुप्ता ने बताया की जिम्स के अनुभवी डॉक्टरों और वरिष्ठ संकाय सदस्य लोगों को जानकारी देंगे। उनकी शंकाओं का निवारण किया जाएगा। साथ ही सलाह भी लोग ले सकते है। गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

Hindi News / Greater Noida / शुरू की गई GIMS CORONA HELPLINE सुविधा, इन नंबरों पर कॉल कर कोरोना से संबंधित ले सकते जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.