ग्रेटर नोएडा

इस्तीफे का ऐलान कर चुकी महिला आईएएस ने घर आने के लिए मांगा पास

Highlights

बादलपुर की रहने वाली है महिला आईएएस
गाजियाबाद के नेहरू नगर में रह रहा है परिवार
फेसबुक वॉल पर कर चुकी है इस्तीफे का ऐलान

 

ग्रेटर नोएडाMay 02, 2020 / 10:13 am

sharad asthana

ग्रेटर नोएडा। बादलपुर की रहने वाली महिला आईएएस रानी नागर ने अपने घर आने के लिए पास मांगा है। उन्होंने हरियाणा सरकार से गाजियाबाद स्थित अपने घर आने के लिए पास की मांग की है। इससे पहले हरियाण कैडर की आईएएस रानी नागर इस्तीफे का ऐलान कर चुकी हैं। फिलहाल वह अपनी बहन के साथ में हरियाणा में हैं जबकि उनका परिवार गाजियाबाद में रह रहा है।
यह भी पढ़ें

नायब तहसीलदार का ड्राइवर भी निकला कोरोना संक्रमित, अधिकारियों में हड़कंप

हरियाणा सरकार से मांगा पास

मायावती के पैतृक गांव में रहने वाली रानी नागर ने हाल ही में अपने फेसबुक वॉल पर इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि वह लॉकडाउन के बाद इस्तीफा दे देंगी। इसके बाद आईएएस रानी चर्चा में आ गई थीं। उनका परिवार इस समय गाजियाबाद के नेहरू नगर थर्ड में रह रहा है। इस वजह से उन्होंने अपने घर आने के लिए हरियाणा सरकार से पास की मांग की है।
यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सहारनपुर की एक मस्जिद में हुई सामूहिक नमाज, 15 गिरफ्ताार

मायावती ने उठाई है आवाज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी रानी नागर के समर्थन में आवाज उठाई थी। बादलपुर के रहने वाले पूर्व मंत्री करतार नागर की पहल पर मायावती ने आईएएस को न्याय दिलाने के लिए ट्वीट किया था। इसके बाद गुर्जर समाज के कई नेता उनके समर्थन में आगे आए थे। भाजपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, बसपा सांसद मलूक नागर और भाजपा के पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने रानी नागर को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष की बात कही है। बता दें कि महिला आईएएस ने एक सीनियर आईएएस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोर्ट में इसका केस विचाराधीन है।

Hindi News / Greater Noida / इस्तीफे का ऐलान कर चुकी महिला आईएएस ने घर आने के लिए मांगा पास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.