Live Update शाहबेरीः आंखों से बह रहे आंसू और अस्पताल व मलबे में अपनों को ढूंढती आंखें, रुला देने वाला है मंजर-देखें वीडियो
यह है शाहबेरी की हकीकत
इस गांव की जमीन का अधिग्रहण सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2011 में रद्द कर दिया था।इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को उनकी जमीनों पर अधिकार दे दिया था।इसी के बाद यहां बड़ी संख्या में कालोनाइजर सक्रिया हो गए।उन्होंने किसानों से सस्ती दर से जमीन खरीदकर ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी कर दीं। प्राधिकरण के अंडर में न होने के चलते उन्हें कोर्इ अनुमति नहीं मिली।वहीं कुछ अधिकारियों की माने तो यहां निर्माण पर रोक होने के बावजूद बिल्डरों ने बिना कोर्इ नक्शा और किसी आर्किटेक्ट से सत्यापित कराये बिना ही बिल्डिंग खड़ी कर दी।निर्माण सामग्री की गुणवत्ता एकदम घटिया है।कालोनाइजर सस्ती कीमत पर फ्लैट बनाकर ऊंची दरों में बेचकर गायब हो गए हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव की करीब 158 हेक्टेयर जमीन की खरीद-फरोख्त और निर्माण को प्रशासन ने अधिग्रहण करने के लिए धारा-7 की कार्रवाई प्रकाशित कर अवैध घोषित किया हुआ था। और लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वे इस गांव की जमीन न खरीदें, यह अवैध मानी जाएगी और प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके बावजूद यहां पर दिन आैर रात काम कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दी गर्इ।
Live Update बड़ा खुलासाः ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में इस वजह से गिरी इमारत
प्रशासन गंभीर जांच करने में जुटे अधिकारी
अब भवन गिरने का इतना बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन गंभीर है।इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कुमार विनीत को मजिस्ट्रियल जांच सौंपी गई है।जिसमें अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत संबंधित घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच करते हुए 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।