scriptयहां खेली गई फूलों की होली, देंखे तस्वीर | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

यहां खेली गई फूलों की होली, देंखे तस्वीर

गलगोटिया विश्विद्यालय के छात्रों ने बैंड पर अपनी प्रस्तुति दी

ग्रेटर नोएडाFeb 27, 2018 / 11:54 am

virendra sharma

greater noida
1/6

प्रेस क्लब की तरफ से सोमवार को सिटी पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा, सीईओ देबाशीष पांडा, एनपी सिंह, ईपीसीएच के चेयरमैन राकेश कुमार ने वार्षिक पुस्तिका शब्दमधू का विमोचन किया।

greater noida
2/6

इस मौके पर आईएएस अधिकारी एनपी सिंह, जीएल बजाज इंस्टीटयूट के चेयरमैन पंकज अग्रवाल और समाजसेवी ऊषा को समाज रत्न अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

greater noida
3/6

मथूरा से आए कलाकारों ने होली के गानों पर डांस कर समां बांध दिया।

greater noida
4/6

मंच पर मथूरा से आए कलाकार मयूर डांस करते हुए।

greater noida
5/6

आईएएस अधिकारी एनपी सिंह का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदेश भाटी।

greater noida
6/6

होली मिलन समारोह के दौरान स्टूडेंट्स ने रंगारंग कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया।

Hindi News / Photo Gallery / Greater Noida / यहां खेली गई फूलों की होली, देंखे तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.