एसएसपी लव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्विफ्ट कार में सवार होकर बदमाश परी चौक आने वालेे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस परीचौक पर अलर्ट हो गई। पुलिस को एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी तो पुलिस नेे कार को रुकवाने का प्रयास किया इस पर कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी। वहीं पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर एटीएस सोसाइटी के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। इसी दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। घायल अव्यवस्था में बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल मेंं एडमिट कराया गया। एसएसपी ने बताया कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोेषित कर दिया। वहीं अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहे हैं।
एसएसपी ने बताया कि सोमवार को ग्रेनो वेस्ट में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई थी। इस घटना में सादुल्लापुर निवासी मनोेज, बागपत निवासी राजकुमार और मोदीनगर निवासी कपिल जाट को अरेस्ट किया गया था। इस दौरान मौके से चार बदमाश फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि फरार हुए आरोपी के आने की सूचना मिली थी। इस एनकाउंटर के दौरान बागपत निवासी सुमित गुर्जर की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को चौगानपुर के पास इन बदमाशों ने एक कैश कलेक्शन वैन से 3 लाख 95 हजार रुपये की लूट और डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सुमित गुर्जर फरार चल रहा था। फरार हुए बदमाशों पर 50 हजार रुपये का इनाम घोेषित किया गया था। मारे गए इनामी बदमाश सुमित गुर्जर पर विभिन्न थानों में 9 से 10 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें लूट, डकैती, हत्या व हत्या के प्रयास व गुंडा एक्ट आदि के मुकदमे शामिल हैं।