ग्रेटर नोएडा

Greater Noida : दिवाली से पहले वारदात करने जा रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दिवाली पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा है। इन बदमाशों ने मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर लूटपाट की थी।

ग्रेटर नोएडाOct 22, 2022 / 11:59 am

lokesh verma

दिवाली से पहले वारदात करने जा रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली।

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस सेक्टर-153 बिजलीघर के पास एनकाउंटर में गोली मारकर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों बदमाशों ने कुंडली मार्केट में मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर लूटपाट की थी। घटना के बाद से ही पुलिस को तलाश कर रही थी और इन दोनों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। सेक्टर-153 में मुठभेड़ उस दौरान हुई जब ये दोनों नई वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए शाहरुख और बलराम दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं। बलराम के खिलाफ हत्या, डकैती और जानलेवा हमला करने की कई मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। इन दोनों बदमाशों ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर 9 जुलाई को नॉलेज पार्क कोतवली क्षेत्र स्थित कोंडली मार्केट में एक मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर हथियारों के बल पर 35 हज़ार लूटे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। उसके बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी। इन दोनो पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया।
यह भी पढ़े – विदेश में बैठे पति ने व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

पुलिस ने रोका तो भगा ली बाइक

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट वारदात को अंजाम देने के लिए नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर-153 के पास घेराबंदी शुरू की। इस दौरान एक बाइक आते हुए दिखाई दी। उस पर दो संदिग्ध सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह लोग नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों दोनों बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने 6480 रुपए और तमंचा बरामद किया।

Hindi News / Greater Noida / Greater Noida : दिवाली से पहले वारदात करने जा रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.