ग्रेटर नोएडा

GREATER NOIDA-खनन माफिया भूपेंद्र पर लगा रासुका, देखें वीडियो

खास बातें:—
जेल मेंं बंद खनन माफिया ने जमानत के लिए लगाई कोर्ट में अर्जी
एसएसपी वैभव कृष्ण व एसडीएम सदर के अफसरों की रिपोर्ट के बाद की गई कार्रवाई
जेल से बाहर आने पर खनन माफिया हो सकता है अपराधिक गातिविधियों में लिप्त

ग्रेटर नोएडाJun 07, 2019 / 05:37 pm

virendra sharma

GREATER NOIDA-खनन माफिया भूपेंद्र पर लगा रासुका, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा. जेल में बंद एक खनन माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने एनएसए की कार्रवाई की है। यह खनन माफिया नॉलेज पार्क कोतवाली एरिया के मोमनाथल गांव का रहने वाला है। जेल में बंद माफिया ने जिला अदालत के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा रखी है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: डेढ़ माह तक अपनी प्रेमिका को खोजता रहा प्रेमी, सच्चाई सामने आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन

सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम बीएन सिंह ने बताया कि एसएसपी वैभव कृष्ण, एसडीएम सदर और सिंचाई विभाग के अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया के मोमनाथल निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र संजय के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने बताया कि भूपेंद्र पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। हालही में जिला प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। फिलहाल वह जेल में बंद है। आरोपी पर गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 16 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई कर लौटा युवक नॉमी कॉलेजोंं में करने लगा गांजा सप्लाई


उन्होंने बताया कि गैंगस्टर मामले में भूपेंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा रखी है। उस पर 12 जून को सुनवाई होगी। इसके अलावा दूसरे मामले में भी जमानत के लिए उसने जिला अदालत में भी अर्जी लगाई है। उस पर 7 जून को सुनवाई होनी है। डीएम ने कहा कि भूपेंद्र अवैध खनन के कारोबार में अपने पिता के साथ शामिल हो गया था। डीएम ने बताया कि भूपेंद्र जेल से बाहर आने पर दौबारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर महेंंद्र सिंह धोनी के घर में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Hindi News / Greater Noida / GREATER NOIDA-खनन माफिया भूपेंद्र पर लगा रासुका, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.