ग्रेटर नोएडा

शादी की पहली रात दूल्‍हे का चेहरा देखकर दुल्‍हन पहुंची थाने, जानिए क्‍यों

दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रान सेक्‍टर में सामने आया मामला
दिल्‍ली की रहने वाली युवती से हुई थी शादी
चेहरा देखकर दुल्‍हन गुस्‍से में घर से निकल गई और दादरी कोतवाली प‍हुंच गई

ग्रेटर नोएडाJun 10, 2019 / 11:35 am

sharad asthana

शादी की पहली रात दूल्‍हे का चेहरा देखकर दुल्‍हन पहुंची थाने, जानिए क्‍यों

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक सेक्‍टर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ओमीक्रान सेक्‍टर निवासी एक व्‍यक्ति की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। युवती दिल्‍ली की रहने वाली है। शादी की पहली रात दुल्‍हन ने जब दूल्‍हे का चेहरा देखा तो वह सकपका गई। इसके बाद वह फौरन दादरी कोतवाली पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

Video: शादी कराने के नाम पर युवक ने हड़पे रुपये तो मां- बेटे ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो हुआ वायरल

एटा का रहने वाला है दूल्‍हा

मामला ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान सेक्‍टर का है। यह क्षेत्र दादरी कोतवाली थाने के अंतर्गत आता है। ओमीक्रान सेक्‍टर में एक शख्‍स रहते हैं। वह एटा के रहने वाले हैं। उनकी शादी दिल्‍ली की रहने वाली युवती से तय हुई थी। जानकारी के अनुसार, हाल ही में दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी। शुक्रवार की सुबह दुल्‍हन अपनी ससुराल ओमीक्रान सेक्‍टर आई थी। पूरे रीति-रिवाज के साथ उसने ससुराल में कदम रखा था।
यह भी पढ़ें

अपने स्टूडेंट से दुष्कर्म के आरोपी आईआईटी का असिस्टेंट प्रोफेसर का पुलिस ने कर दिया ये हाल

घर में मचा हंगामा

इसके बाद पहली रात को जब दुल्‍हन ने दूल्‍हे का चेहरा देखा तो वह गुस्‍सा हो गई। इससे घर में हंगामा मच गया। इस बीच दुल्‍हन गुस्‍से में घर से निकल गई। वह ऑटो से दादरी कोतवाली प‍हुंच गई। आरोप है क‍ि उसकी शादी अधेड़ से कर दी गई है। दूल्‍हे की उम्र उससे दोगुनी 42 साल है। दुल्‍हन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उसे कोई और युवक दिखाया गया था। बाद में उससे दाेगुनी उम्र का दूल्‍हा निकला।
यह भी पढ़ें

क्राइम ब्रांच अफसर समझ जिससे युवती ने रचाई थी शादी, अचानक गायब हुआ तो खुला चौंकाने वाला राज

थाने में काफी देर चला ड्रामा

कुछ देर बाद दूल्‍हा और उसके परिजन भी थाने पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। देर रात तक दोनों में जमकर ड्रामा हुआ। शनिवार सुबह तक दोनों पक्षों में ड्रामा चला। इसके बाद उनमें समझौता हुआ। इसके तहत दुल्‍हन पक्ष का खर्चा वापस कर दिया गया। फिर दुल्‍हन परिजनों के साथ अपने घर दिल्‍ली चली गई। चर्चा है कि दूल्‍हे से 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर उसकी युवती से शादी कराई गई थी। इस मामले में क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। इस बारे में दादरी कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक का कहना है क‍ि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद कर्रवाई की जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Greater Noida / शादी की पहली रात दूल्‍हे का चेहरा देखकर दुल्‍हन पहुंची थाने, जानिए क्‍यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.