17 करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट
कंपनी जल्द ही प्लांट लगाने पर काम शुरू कर सकती है। इस प्लांट को बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा। यह प्लांट जलपुरा गोशाला के पास ही लगेगा। करीब 17 करोड़ रुपए खर्च इसे बनाने में होने का आकलन है जिसे कंपनी खुद वहन करेगी। रोजाना 50 टन प्रतिदिन के हिसाब से गोबर को प्रोसेस किया जाएगा। अगर इस गोशाला से प्रतिदिन 50 टन गोबर प्राप्त नहीं होता है तो आसपास के गांवों से गोबर और घरेलू कचरा भी प्राप्त कर प्रोसेस किया जाएगा। इससे आसपास के गांवों की सफाई व्यवस्था भी और बेहतर होगी। कंपनी खुद के पैसे से इसे बनाकर 15 साल तक चलाएगी। इन 15 वर्षों में प्राधिकरण को लगभग 6.48 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
यह भी पढ़ें
हॉस्पिटल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत से मचा हड़कंप, डीएम के आदेश पर अस्पताल पर गिरी गाज
जलपुरा और पौवारी गोशालाओं के लिए निकाला रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल
जलपुरा के साथ ही अब प्राधिकरण ने पौवारी गोशाला के लिए भी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाल दिया है। इसमें आवेदन के लिए 19 दिसंबर अंतिम तिथि है। इससे पहले 11 दिसंबर को प्रीबिड मीटिंग होगी। रोजाना 50 टन प्रतिदिन क्षमता के इस प्लांट को लगाने में लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है, जिसे कंपनी खुद वहन करेगी। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू करने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक का कहना है कि इन दोनों गोशालाओं में प्लांट शुरू होने से गोबर प्रोसेस होने के साथ ही आमदनी भी होगी, जिससे गोशालाओं के संचालन में भी मदद मिलेगी।
सोर्स: IANS