यह भी पढ़ें
छह साल बाद भोजपुरी फिल्मों में वापसी कर रही हैं रिंकू घोष, दूर होने की बताई वजह
टेंडर हुआ पास, 14 करोड़ का आएगा खर्च जानकारी के मुताबिक नोएडा विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2300 नई एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगावाने का प्लान तैयार किया है। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर पास कर दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्स के मुताबिक इस पूरे प्लान पर तकरीबन 14 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। तेजी से बढ़ रहा है आबादी देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आबादी तेजी से बढ़ रही है। आबादी बढ़ने का कारण है कि यहां कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और सोसाइटियां है। बढ़ती आबादी को देखते हुए प्राधिकरण ने लोगों की सुविधा के लिए कुछ न कुछ प्लान नया करती रहती है। जिससे रहने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो और नई सुविधाएं मिलती रहें।
पुराने स्ट्रीट लाइट्स को भी किया जाएगा कनवर्ट ग्रेटर नोएडा में वर्तमान में 50 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। इन सभी को भी कनवर्ट करके एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी। इसके लिए किसी प्राइवेट कंपनी का चुनाव किया जाएगा। प्राधिकारण के अधिकारी ने बताया कि इसी कंपनी के हाथों इसके रख रखाव की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।