बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
जनवरी में इस दिन मिलेगी छुट्टी
इसके अलावा जनवरी में 14 जनवरी को भी हजरत अली के जन्मदिन और मकर संक्रांति पर सार्वजनिक अवकाश मिलेगा। वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर रिपब्लिक डे मनाया जायेगा। यह भी पढ़ें