यह भी पढ़ें
Weather Update: नोएडा-NCR समेत पश्चिमी यूपी में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
परी चौक के पास स्थित एनआरआई सोसाइटी के पास झाड़ियों में एक घायल लड़की और एक युवक का शव को देख पेट्रोलिंग कर रही पीआरवी ने दोनों को अस्पताल भेजावाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस ने रविवार शाम युवक के साथ किशोरी को भी घायल और बेहोशी की हालत में पाया था। किशोरी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।
डीसीपी ने बताया कि होश में आई युवती ने बताया कि उसके दोनों भाई ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में रहते हैं। वह अपने चचेरे भाई से प्यार करती है। दोनों फतेहपुर से नोएडा घूमने के निकले थे। इसका पता उनके परिवार को लगा तो दोनों भाइयों को सूचना दे दी। यहां से युवती के दोनों सगे भाइयों ने उनका पीछा शुरू किया।
युवती ने पुलिस को बताया कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास भाइयों ने उन्हें पकड़ लिया। ईंट-पत्थर से कूचकर चचेरे भाई राजू को मार डाला। उसे भी दोनों भाइयों ने ईंट से मारा। दोनों को मरा समझकर दोनों आरोपी मौके से भाग गये।
डीसीपी ने बताया कि मृतक का नाम राजू है। वह काऊन गांव, जिला फतेहपुर का रहने वाला था। घायल युवती की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों भाई वारदात को अंजाम देने के बाद फतेहपुर भाग गए थे। वहीं से दोनों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर पुलिस लाया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।